Marriage With My Heartless Boss | मैरिज विथ माय हार्टलेस बॉस | Author - Jyoti Roy

Fiction | Fiction
4

Chapters

99

Reads

3

Comments

अरमान रघुवंशी एक हार्टलेस बिजनेसमैन जिसके नाम का सिक्का पूरी दुनिया में चलता है उसको है शादी और लड़कियों से नफरत। और इसका कारण खुद उसकी अपनी मां है कोई अगर उसे धोखा दे तो उसकी सजा मौत से कम नहीं रखता वो। वही दूसरी तरफ 19 साल की मासूम और परी की तरह खूबसूरत जानवी, जो अपने माता पिता के देहांत के बाद रहती है अपने मामा के घर रहती है और करती है अरमान के सेकेट्री का जॉब। लेकिन डील कहे या शर्त उसमें बांधकर वो कर लेती है अरमान से शादी. उसके मना करने के बावजूद भी और इस कारण अरमान को हो जाती है उस से नफरत। तो क्या कभी ये नफरत बदलेगी मोहब्बत में या हो जाएगी जानवी की जिंदगी बर्बाद? जानने के लिए पढ़िए "Marriage With My Heartless Boss" सिर्फ "Eshstory" पर।
Read More